कहते हैं बच्चा भगवान का रूप होता है.बच्चे के घर
में आने से खुशियाँ छा जाती है.पर पूनम देवी अपने बच्चे को देखकर सदमे में हैं.
मधेपुरा के भेलवा गाँव के उमेश यादव की पत्नी पूनम देवी बच्चे को जन्म देने से
पहले काफी उत्साहित थी.माँ बनने की कल्पना से ही रोमांचित हो जाने वाली पूनम ने कल
रात सदर अस्पताल मधेपुरा में जब जन्म देने के बाद अपने बच्चे को देखा तो सदमे से
वह मूर्छित हो गयी.बेटे का शरीर जितना बड़ा था उसके सर के पिछले हिस्से में उतना ही
बड़ा ट्यूमर भी लटका हुआ था.सदमे से उबरी तो पता चला कि उसके बच्चे का इलाज चल रहा
है और इस ट्यूमर के साथ बच्चे का बचना बहुत ही मुश्किल है.गरीबी रेखा से नीचे बसर
करने वाले पति उमेश ने जब चिकित्सक से बात की तो पता चला कि बच्चे की जान बच तो
सकती है,पर ट्यूमर का ऑपरेशन जल्द ही करना पड़ेगा और फिर ऑपरेशन में बड़ा खर्च भी
आएगा.
खाने को
लाले पड़े इस परिवार के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है.बच्चे को बचाने के लिए
पैसा कहाँ से आएगा और पैसे के अभाव में बच्चे को आँखों के सामने मरता देखने की
कल्पना मात्र से ही उमेश और पूनम फफक पड़ती है.पूनम को इन्तजार है कि शायद कोई
मसीहा आ खड़ा हो और उनके सपने उजड़ने से बच जाए.
(नोट: यदि आप भी इस बच्चे की जान बचाने में सहभागी
बनना चाहते हैं तो सदर अस्पताल, मधेपुरा में इसकी मदद करें.)
अजूबा बच्चा: जितना भारी शरीर,उतना ही बड़ा ट्यूमर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 03, 2012
Rating:
Again the same one.. Neural tube defect(Meningomyelocele).. Folic Acid khilao har ladki ko.. har lady ko.. wen she is planning to bear a child.. start taking Folic acid
ReplyDelete