संवाददाता/१८ अप्रैल २०१२
जिला मुख्यालय स्थित जयपालपट्टी में केशव कन्या हाई
स्कूल में चले रहे श्रीमद्भागवत कथा सुनने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही
है.बाल व्यास श्री कपिलदेव जी महाराज के भागवतकथा सुनाने का अंदाज लोगों को बहुत
भा रहा है.कथा सुनने के लिए महिलाओं की बड़ी तादाद समय के पहले से ही आकर कथा स्थल
पर बैठी रहती है.माखन चोरी का प्रसंग हो या फिर हो कृष्ण-राधा की लीला, बाल व्यास
हर प्रसंग को इस कदर रोचक बनाकर सुनाते हैं कि श्रद्धालु सुधबुध खोकर भागवतकथा
सुनते रहते हैं.एक सप्ताह तक चलने वाले इस भागवत कथा का समापन इसी शुक्रवार को
होने वाला है.
श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2012
Rating:

No comments: