जिला मुख्यालय स्थित जयपालपट्टी में केशव कन्या हाई
स्कूल के बगल में श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ सप्ताह का संगीतमय पारायण आज से
प्रारम्भ हो गया है.कार्यक्रम का उदघाटन मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक के हाथों होना
था.पर उनके अचानक कमिश्नर के मीटिंग में भाग लेने सहरसा चले जाने से इस भव्य
कार्यक्रम का उदघाटन डीएसपी मुख्यालय द्वारिका पाल के द्वारा किया गया.आज से २०
अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कथा मात्र साढ़े तेरह वर्षीय श्री कपिलदेव जी
महाराज के द्वारा बांचा जाएगा.कहते हैं कि अपने उम्र के मात्र चार साल से ही जब
कपिलदेव जी महाराज ने कपिलदेव श्रीमद्भागवत के श्लोक का उच्चारण करना शुरू किया तो
इनकी कथाओं को देश विदेश में सुनाया जाने लगा.अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्री
कपिलदेव जी का आगमन मधेपुरा में पहली बार हो रहा है.प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से
चलने वाले इस कार्यक्रम में आज महिलओं की अच्छी भीड़ देखी गयी.कार्यक्रम के उदघाटन
अवसर पर डीएसपी द्वारिका पाल के अलावे मधेपुरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई वकील
प्रसाद यादव, वार्ड आयुक्त ध्यानी यादव आदि उपस्थित थे,जबकि अवसर पर मंच संचालक
सुकेश राणा कर रहे थे.
सप्ताह भर चलने वाला श्रीमद्भागवत कथा हुआ शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2012
Rating:
No comments: