संवाददाता/१२ अप्रैल २०१२
मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्रों के
आचरण विरोधी कथित बयान को लेकर कई छात्र संगठनों ने कुलपति की तो जम कर निंदा की
ही,साथ ही मीडिया का भी कुलपति से मिले रहने का आरोप लगाया.जिला छात्र जदयू के
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये
वीसी की मुट्ठी में सिमटे हैं.पैसा लेकर उनके न्यूज को छापते हैं और हमारे न्यूज
को दबा देते हैं.
दरअसल इन
दिनों कई मामलों के लेकर मंडल विश्वविद्यालय का माहौल काफी गर्म है.ऐसे में विश्वविद्यालय
प्रशासन के साथ प्रमुख छात्र संगठनों की बातें भी ध्यान से सुनी जानी चाहिए ताकि
दोनों तरफ की बातों को तरजीह देकर विश्वविद्यालय की समस्याओं का समाधान किया जा
सके.यहाँ निश्चित रूप से पठन-पाठन का माहौल बनना चाहिए ताकि जिले में उच्च शिक्षा
मखौल बनकर न रह जाय.
मीडिया वीसी की मुट्ठी में:छात्र नेता का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 12, 2012
Rating:
No comments: