![]() |
(फोटो:वसीम रजा) |
संवाददाता/११ मार्च २०१२
जिले के श्रीनगर थाना के पोखरिया टोला गाँव में आज दोपहर लगी भीषण आग से बड़ी तबाही हुई है.आग लगने से जहाँ चालीस से ज्यादा घर जल कर राख हो गए वहीं लाखों की क्षति का अनुमान है.आग लगने के सही कारण पर तरह-तरह की चर्चा है,पर माना यही जा रहा है कि फेकें गए राख से निकली चिंगारी से ये तबाही हुई है.घटना स्थल पर कुमारखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने पहुँच कर जायजा लिया और पीडितों को तुरंत ही सरकारी राहत दिलाने की प्रक्रिया की जा रही थी.इस घटना में पीड़ित लोगों में मो.नौसाद,मो.सगीर, मो.फूलो, मो. लालो आदि शामिल हैं, जो बड़े नुकसान से आहत थे.लगी आग पर घंटों की जद्दोजहद के बाद काबू पाया गया.
भीषण अगलगी में चालीस से ज्यादा घर जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2012
Rating:

No comments: