इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हुआ है जब नवसाक्षरों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया हो और वो भी ये होली मिलन अक्षर होली मिलन था.कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा टपरा गाँव में प्रभात आदर्श ग्राम साक्षरता समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने किया.इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि ये पहला मौका है जन नवसाक्षरों के बीच अक्षर की होली खेली जा रही है.इस कार्यक्रम का उद्येश्य महिलाओं को साक्षर बनाने की है क्योंकि गांधी जी के विचार थे कि एक पुरुष के साक्षर होने का मतलब है एक व्यक्ति का साक्षर होना जबकि एक महिला के साक्षर होने से पूरा परिवार साक्षर हो जाता है.इस अवसर पर वक्ताओं ने साक्षरता के महत्त्व पर तो प्रकाश डाला ही और प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रम भी मनमोहक रहे.
पहली बार हुआ नवसाक्षरों का अक्षर होली मिलन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2012
Rating:

No comments: