और मधेपुरा के एक बड़े समाजसेवी नेता रामानंद प्रसाद मंडल उर्फ झल्लू बाबू का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ.अंतिम विदाई में जहाँ लोगों की ऑंखें नम थी, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने अपने प्रतिनिधी के तौर पर योजना एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने भेजा.सांसद शरद यादव ने भी अपने प्रतिनिधि के रूप में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को ही भेजा था.झल्लू बाबू का पार्थिव शरीर जब पूरे सम्मान के साथ शहर में घुमाया जा रहा था तो सड़क के अगल-बगल खड़े लोगों की आँखे भरी हुई थी.उनके व्यक्तित्व की चर्चा आज पूरे शहर में हो रही थी.लोग उनके जैसे समर्पित समाजसेवी की जरूरत आज महसूस कर रहे थे.झल्लू बाबू का अंतिम संस्कार केशव कन्या हाई स्कूल के परिसर में ही किया गया.
इस अवसर पर कई नेतागण औए समाजसेवी वहाँ उपस्थित थे.कई वर्षों से झल्लू बाबू के हमेशा करीब रहने वाले समाजसेवी शौकत अली ने बताया कि झल्लू बाबू की अंतिम इच्छा थी कि लोग जात-पात और राजनीति से ऊपर उठकर समाजसेवी बनें और मधेपुरा के विकास के रास्ते में जो भी कमियां हैं,उन्हें दूर करने के लिए एकजुट होकर सामने आयें.
नम आँखों से झल्लू बाबू की विदाई:मुख्यमंत्री और सांसद ने भेजा प्रतिनिधि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2012
Rating:

Its really sad news i miss Jhallu dada ever nd ever .....he ws always dear to me nd i ws dear 4 him
ReplyDelete