संवाददाता/२४ मार्च २०१२
जिला मुख्यालय के एक प्रतिष्ठित कहे जाने वाले कॉन्वेंट स्कूल में एक ‘राष्ट्रनिर्माता’ ने क्रिकेट के विकेट से एक बच्चे के हाथ पर जोर आजमाईश कर दिया.बच्चे का हाथ टूट गया और महीनों के बाद भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है.सेंट जॉन पब्लिक स्कूल के छात्र मोहित ने ये कभी नहीं सोचा था कि अनुशासन के नाम पर उसका हाथ ही तोड़ दिया जायेगा.मोहित की गलती इतनी ही
थी कि वह क्रिकेट खेलते समय पेड़ पर चढ़ गया था.स्कूल के निखिल सर ने इसी बात पर विकेट से मोहित के हाथ पर मारा जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गयी.पिता संजय ने यह सोचकर बर्दाश्त कर लिया कि उसी स्कूल में पढ़ना है, बात बढ़ाने से क्या फायदा?पर हद तो तब हो गयी जब मोहित प्लास्टर के बाद फिर स्कूल गया.इस बार महिला सशक्तिकरण का परिचय देते हुए उसी स्कूल में पढ़ा रही निखिल की पत्नी ने मोहित को धमकाया कि अभी तो एक ही हाथ टूटा है,दूसरा भी तोड़ डालूंगी.
![]() |
मोहित |
डर कर मोहित वापस आ गया और पिता को सबकुछ बताया.पिता अब पुलिस में जाने का मन बना रहे हैं.उधर आरोपी टीचर कहते हैं कि उसने हलके से मारा था.स्कूल के प्रिंसिपल बात को घुमाने का प्रयास करते हैं.जहाँ निखिल सर ने हलके से मारने कि बात कबूल ली,वहीं प्रिंसिपल कहते हैं कि गाछ से उतरने में मोहित को चोट लगी होगी.
(इस खबर से सम्बंधित इस वीडियो को जरूर देखें,यहाँ क्लिक करें)
(इस खबर से सम्बंधित इस वीडियो को जरूर देखें,यहाँ क्लिक करें)
राष्ट्रनिर्माता की करतूत:विकेट से मार कर तोड़ा बच्चे का हाथ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2012
Rating:

No comments: