बिहार दिवस का कार्यक्रम देख लौट रही नाबालिग के साथ बलात्कार

उजड़ गयी जिंदगी
संवाददाता/२४ मार्च २०१२
२२ मार्च को जहाँ पूरा सूबा बिहार उत्सव मनाने हेतु जश्न में डूबा था वहीं मधेपुरा जिले में एक ऐसी घटना हो गयी जिसने बिहार के गौरवशाली अतीत और वर्तमान को शर्मशार कर दिया.बिहार दिवस पर स्कूल के कार्यक्रम को देखकर लौट रही एक १४ वर्षीया नाबालिग के साथ दरिंदे ने बलात्कार किया.कुमारखंड के पास बेलाडी ओपी अंतर्गत बिशनपुर कोरलाही की नीतू (बदला नाम) भी बिहार दिवस को लेकर काफी उत्साहित थी.सहेलियों के साथ पास के स्कूल में कार्यक्रम देखते वक्त शायद उसने कभी नहीं सोचा था कि आधुनिक बिहार के सौ साल पूरे होने पर उसकी जिंदगी ही बर्बाद होकर रह जायेगी.लौटते समय सहेलियां भी साथ थीं,पर रास्ते में चप्पल टूट जाने के कारण नीतू थोड़ा पीछे रह गयी.शायद इसी मौके
पिता की आखों में दर्द
कि तलाश में गाँव का बिट्टू यादव था.उसने एक साथी की मदद से नीतू को धर दबोचा और पास के मकई खेत में ले जाकर इस मासूम की जिंदगी ही उजाड़ दी.बिट्टू का दोस्त तब तक नीतू को पकड़े रहा.इतना ही नहीं रात भर उन्होंने वहीँ इस मासूम को रखा.पिता गणेशी पासवान रात भर बेटी को खोजते रहे पर पता नहीं चल सका.दूसरे दिन जब बेटी मिली तो उसने सारी घटना पिता को बताया तो गणेशी के पैर तले से जमीन खिसक गयी.पिता कहते हैं मास्टर कौन सा कार्यक्रम देखने बुलाया था.
    पुलिस ने मामला दर्ज कर तो लिया,पर तब तक बिट्टू गाँव से भाग चुका था.पुलिस भी मानती है कि नीतू के साथ दुष्कर्म हुआ है.पुलिस सब-इंस्पेक्टर शिवशंकर प्रसाद ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि ये बात सच है कि नीतू के साथ बलात्कार हुआ है.आरोपी अभी पकड़ से बाहर है और नीतू की जिंदगी उस दिन उजड़ी जो दिन बिहारियों के लिए गर्व करने का था.पर ऐसे बलात्कारी ने बिहार दिवस पर निश्चय ही कलंक का टीका लगाने का काम किया है जिसे आसानी से धोया नहीं जा सकता.
बिहार दिवस का कार्यक्रम देख लौट रही नाबालिग के साथ बलात्कार बिहार दिवस का कार्यक्रम देख लौट रही नाबालिग के साथ बलात्कार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 24, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. please dont post picture of victims or their relatives... aapko nhi lagta is se to uski zindagi aur problem me aa jaayegi...We have a very high expectations from Madhepura Times.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.