संवाददाता/११ फरवरी २०१२
जिला न्यायमित्र संघ सह सचिव संघ मधेपुरा के द्वारा कल समाहरणालय, मधेपुरा के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल, धरना एवं प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष राहाराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया.न्यायमित्रों ने इस धरना एवं भूख हड़ताल का आयोजन कई मांगों को लेकर किया.प्रमुख मांगें थी, ग्राम कचहरी में कार्यरत न्यायमित्र एवं न्यायसचिव का बकाया मानदेय राशि का भुगतान अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाय,झूठा फंसाए गए मुकदमा में निर्दोष न्यायमित्र एवं न्यायसचिव को प्राथमिकी से अविलम्ब मुक्त किया जाय.न्यायमित्रों ने अपनी सुरक्षा एवं स्थायीकरण की मांग को भी धरने में रखा.
मांग पत्र जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को सौंप दिया गया.अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि दो वर्षों से अधिक की मानदेय राशि सरकार के पास बकाया है जिसके कारण न्यायमित्र एवं न्याय सचिव की स्थिति दयनीय हो चुकी है.धरना एवं प्रदर्शन के दौरान कुमारी रंजीता गुप्ता, सीमा कुमारी, डोली कुमारी, सुबोध कुमार, शिव नारायण राम, पवन कुमार, कैलाश कुमार, श्याम किशोर चौधरी, गणेश कुमार, विनोद कुमार, अशोक मंडल, सुचिन्द्र कुमार महतो(कार्यालय सचिव), अनिरूद्ध पंडित, सुरेश सिंह, अरूण कुमार, रामचंद्र पासवान, संजय कुमार, रतन कुमार वर्मा, विद्यानंद राम आदि वक्ताओं ने भी न्यायमित्रों की समस्या और सरकार के द्वारा उपेक्षा पर अपने विचार रखे.
न्यायमित्रों ने किया एकदिवसीय भूख हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2012
Rating:

No comments: