प्रश्नपत्र लीक मामले में जिलाधिकारी से परीक्षा रद्द करने की मांग

वि०सं०/२१ फरवरी २०१२
पूरे बिहार के साथ मधेपुरा में विगत कई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में अब छात्र संगठन कमर कस रहा है.मालूम हो कि हाल में नवोदय की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था और फिर टीईटी की परीक्षा में भी परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र बिकने से मेधावी छात्र हतोत्साहित दिख रहे हैं.जिला प्रशासन द्वारा अब तक इन परीक्षाओं को रद्द न करने से मामला गरमाता नजर आ रहा है.
  आज इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय छात्र संघ का एक दल जिलाधिकारी से मिला.एआईएसएफ के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा कि राष्ट्रस्तर पर पूर्व से ही कदाचार युक्त परीक्षा के लिए बदनाम मधेपुरा में विगत दिनों नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में कदाचार की गंगा तो बही ही, साथ ही परीक्षा पूर्व प्रश्नपत्र खुलेआम उपलब्ध रहे और दलाल मालामाल होते रहे.इस शर्मनाक घटना से मेधावी छात्रों का भविष्य गर्त में जा रहा है.अत: इन परीक्षाओं को अविलम्ब रद्द किया जाय.जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन तो दे दिया पर ये देखना बाक़ी है कि क्या इस मामले में कार्यवाही कब तक होती है और दोषी शिक्षा माफियाओं को गिरफ्त में लिया जाता है या नहीं.
प्रश्नपत्र लीक मामले में जिलाधिकारी से परीक्षा रद्द करने की मांग प्रश्नपत्र लीक मामले में जिलाधिकारी से परीक्षा रद्द करने की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 21, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.