जिले समेत पूरे बिहार में मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू है.पर अन्य परीक्षाओं की तरह इसके भी प्रश्नपत्र खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं.शिक्षा माफियाओं की हो रही चांदी है.बाजार में उपलब्ध इन प्रश्नपत्रों की कीमत अलग-अलग रखी गयी है.हाथ से लिखे अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्रों की कीमत २००० रूपये रखी गयी है तो ऑरिजिनल की छायाप्रति ३०००-४००० रूपये में बेची जा रही है.मधेपुरा टाइम्स को मिले प्रश्नपत्र हम नमूना के लिए आपके सामने पेश कर रहे हैं.सीरीज-C के क्रम संख्यां-१२ के प्रश्न हैं:
Translate the following sentences into English: 5*1=5
(i) पटना बिहार की राजधानी है | (ii) गंगा पवित्र नदी है |
(iii) प्रतिदिन व्यायाम करो |
अंग्रेजी विषय के सभी प्रश्नपत्र आपके सामने हैं.अब देखना यह है कि बाजार में मिल रहे ये प्रश्नपत्र कितने सही हैं.परीक्षा में कुछ ही घंटे शेष हैं.और यदि ये प्रश्नपत्र सही पाए जाते हैं तो ये आसानी से कहा जा सकता है कि बिहार में शिक्षा माफियाओं ने सरकार के प्रयासों की धज्जी उड़ा कर रख दी है या फिर सरकारी नुमायंदे भी शिक्षा माफियाओं से मिलकर चांदी काट रहे हैं.
मैट्रिक का प्रश्नपत्र हुआ लीक ! परीक्षा आज से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2012
Rating:
No comments: