संजय कुमार/१५ फरवरी २०१२
जिले में लूट-पाट की घटना में हाल के दिनों में काफी इजाफा हुआ है.कहीं बैंक से रूपये निकालकर ले जाते समय लूट लिया जाता है तो कहीं राह चलते मोटर सायकिल सवार को भय दिखाकर लूटा जाता है.कल शाम करीब पौने आठ बजे बी.एल.उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार यादव अपनी बजाज डिस्कवर मोटरसायकिल (BR 01 1651) से मधेपुरा से मुरलीगंज लौट रहे थे तो दो मोटरसायकिल पर सवार पांच अपराधियों ने उनकी मोटरसायकिल छीनना चाहा.विरोध करने पर अपराधियों ने थ्री नट के बट से उनके कमर और गर्दन पर वार किया और उनके जेब से ५००० रू० तथा दो मोबाइल भी चीन लिया.फिर उनकी गाड़ी लेकर वे रफूचक्कर हो गए.इस बावत मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
थ्रीनट का भय दिखाकर मोटरसायकिल सवार शिक्षक को लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2012
Rating:

No comments: