अनाज बैंक का लाभ नहीं मिल रहा गरीबों को

रूद्र ना० यादव/१५ फरवरी २०१२
गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों के लिए बनाई गयी अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना अनाज बैंक को जमीन पर लाने की दिशा में मधेपुरा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.अनाज बैंक की स्कीम केन्द्र सरकार की जनजातीय मंत्रालय द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्येश्य से शुरू किया गया था.इस स्कीम का मुख्य उद्येश्य प्राकृतिक आपदा की अवधि के दौरान या कमी के दौरान ग़रीबों को खाद्यान्न के रूप में अनाज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें भुखमरी की स्थिति से बचाना था.खाद्यान्न की जरूरत वाले लोग ग्रामीण अनाज बैंक से आनाज उधार ले सकते हैं. इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले तथा अन्त्योदय योजना में शामिल किये गए किसानों को देना है.प्रति बैंक में ४० परिवारों के लिए अनाज रखे जाने की योजना थी.बिहार में २००७-०८ में ही इस बैंक के लिए स्वीकृति दी गयी थी.
   पर कई अन्य जिलों के साथ ही मधेपुरा में भी इस बैंक की सुविधा की ओर प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से यहाँ के लोग इस अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित हैं.एसडीओ संजय कुमार निराला ने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही इसे शुरू करने की दिशा में प्रगति होगी.
अनाज बैंक का लाभ नहीं मिल रहा गरीबों को अनाज बैंक का लाभ नहीं मिल रहा गरीबों को Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.