मोटरसायकिल चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि

संवाददाता/०१ फरवरी २०१२
जिले भर में हाल के दिनों में मोटरसायकिल चोरी की घटना में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी है.पिछले वर्ष २०११ में जहाँ सैंकड़ों इस तरह के मामले पुलिस में दर्ज कराये गए हैं वहीं २०१२ में सिर्फ जनवरी में ही जिले में पचास से अधिक मोटरसायकिल को चोरों ने उड़ा लिया है.मधेपुरा शहर में भी दो-चार दिनों के अंतराल पर ही कोई न कोई मोटरसायकिल चोरी की घटना सामने आ जाती है.सिर्फ मधेपुरा थाना में ही ४ जनवरी को वीरेंद्र कुमार, ११ जनवरी को मो० अशफाक आलम, २३ जनवरी को शशिभूषण राय, २७ जनवरी को दिनेश कुमार के द्वारा मोटरसायकिल चोरी की घटना दर्ज कराई जा चुकी है.जिले में इस तरह के अपराध में वृद्धि को लोग पुलिस की असफलता से जोड़ कर देख रहे हैं.वहीं अपराधी इस तरह के वारदात को अंजाम देने में अब बहुत ही कम रिस्क महसूस करते हैं.एक विशेष विधि से वे लॉक तोड़ते हैं और मोटरसायकिल चलाते हुए भाग जाते हैं.हाल के दिनों में मोटरसायकिल की संख्यां में हुई वृद्धि और बाइकर्स द्वारा तेज चलाने के फैशन के कारण लोग तेजी से भागते हुए इन चोरों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.अपराधी ये भी जानते हैं कि पीड़ित द्वारा पुलिस को खबर करने से उन्हें शायद ही नुकसान होगा,क्योंकि जब तक पुलिस सक्रिय होगी तब तक वे दूर जा चुके होंगे.जो भी हो,इस तरह की बढ़ती घटना से जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता दीख रहा है.
मोटरसायकिल चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि मोटरसायकिल चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. net par madhepura times khabar bahut accha laga.ek request hai aap ke madhyam se . ki no entry sunday ko nahi lage .

    ReplyDelete

Powered by Blogger.