वि० सं०/०५ जनवरी २०११
जिले के सभी सैंकडों मनरेगा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आज समाहरणालय के सामने विशाल धरना दिया.इस अवसर पर मनरेगा से सम्बंधित अधिकाँश अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर भाषण दिया.कोशी के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी, मधेपुरा से उन्होंने मांग किया कि अनियमितता संबंधी आरोप पर प्रशासन पूर्णरूपेण जांच एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के पश्चात मनरेगा कर्मी पर कोई दोष साबित होने के बाद ही कड़ी कार्यवाही की जाय और एकपक्षीय कार्यवाही तो किसी हालत में नहीं होनी चाहिये.उन्होंने मांग की कि पंचायत रोजगार सेवक बटेश्वर राम एवं उदाकिशुनगंज के कनीय अभियंता मनोज कुमार राय पर बिना दोष साबित किये जो प्राथमिकी के आदेश दे दिए गए हैं, उसे अविलम्ब वापस ले लिया जाय.उन्होंने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि उनलोगों को अतिरिक्त काम में लगा दिया जाता है जिससे उनका अपना काम बाधित होता है.उन्होंने प्रशासन पर जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.
अपनी मांगों के सम्बन्ध में मनरेगा कर्मियों ने जिलाधिकारी, मधेपुरा को ज्ञापन सौंपते हुए इसकी प्रति प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग बिहार तथा आयुक्त, कोशी प्रमंडल,सहरसा को भी प्रेषित किया.मालूम हो कि प्रशासन के खिलाफ जिले के सभी मनरेगा कर्मी २९ दिसंबर से ही सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं.
जिले के मनरेगाकर्मी ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2012
Rating:
No comments: