समाज में बढते यौन उत्पीडन के मामलों पर आज दिन में स्थानीय केशव कन्या हाई स्कूल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के तत्वाधान में यौन उत्पीडन से सम्बंधित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में वक्ताओं ने यौन उत्पीडन के कारणों और इसके उपचार पर विस्तार से प्रकाश डाला.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश कुमार ने ऐसी घटना खासकर थोड़ी दूर के रिश्तेदारों के द्वारा ज्यादा किये जाते हैं.वे लड़कियों को बहला-फुसला कर यौन उत्पीडन करते हैं.कभी-कभी बुजुर्ग भी ऐसी घटनाओं में शामिल होते है.इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है.ऐसे प्रयासों के बारे में अभिभावकों या स्कूल की शिक्षिकाओं को इसकी जानकारी देनी चाहिए.सीमाएं लांघने पर कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है.केशव कन्या स्कूल कि प्राचार्य श्री मती विभा देवी ने कहा कि यौन उत्पीडन के मामले में आवाज उठाने की आवश्यकता है.अधिवक्ता सुकेश राणा ने कहा कि यौन उत्पीडन का सबसे बड़ा कारण है अनुशासन में कमी और आयातित संस्कार.
जागरूकता शिविर में स्कूल की शिक्षिका प्रतिभा देवी,सीता देवी, सुधा कुमारी, ऋचा प्रकाश आदि के अलावे छात्राएं भी उपस्थित थी.
यौन उत्पीडन विषय पर जागरूकता शिविर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2012
Rating:

No comments: