रूद्र ना० यादव/२३ दिसंबर २०११
जिला मुख्यालय के वार्ड नं० २१ में राजेश कुमार की मोटरसायकिल इस ठंढ में उचक्कों ने आज शाम उड़ा लिया.हुआ यूं कि राजेश मोटर सायकिल खड़ी कर पास से घर में किसी काम से गया था.और जब वह वापस आया तो पाया कि उचक्के मोटरसायकिल का लॉक तोड़कर उसे ले भागे हैं.इसकी सूचना देने जब वह मधेपुरा थाना पहुंचा तो एक पदाधिकारी वहां बैठकर मोबाईल से कहीं बतिया रहे थे.राजेश ने सर-सर कह कर उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया ताकि वह अपनी व्यथा उन्हें कह सके.पर साहब कहीं लंबी बातचीत में भिड़े थे.उन्होंने पीड़ित की व्यथा-कथा सुनने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे करीब आधे घंटे तक देश दुनियां की बातें मोबाइल पर करते रहे.तब जाकर पीड़ित उन्हें किसी तरह अपनी बात कहने में सफल हो सके.ये है मधेपुरा थाना का हाल.
पीड़ित सर-सर की गुहार लगाता रहा,और पुलिस मोबाइल से चिपके रहे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2011
Rating:
No comments: