संवाददाता/०६ दिसंबर २०११
जिले के तीन प्रखंड में हुए मुखिया व अन्य पदों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत में कला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमित कुमार को ६०३ मतों से पराजित किया.सिंघेश्वर प्रखंड के बेहरी पंचायत में नंदकिशोर ऋषिदेव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरयुग राम को ३९५ मतों से पराजित कर मुखिया के पद पर काबिज हुए.वहीं पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत में मो० मोबिन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार को २७३ मतों से पराजित किया.अन्य पदों, जिनके लिए रविवार को चुनाव कराये गए थे, का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है.
पंचायत उपचुनाव का परिणाम घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2011
Rating:

No comments: