शॉर्टकट: सामानों की चोरी कर भी लोग बनाते हैं मकान

इसी घर से मिला बालू
 संवाददाता/१९ नवंबर २०११
घर बनाना शायद अधिकांश व्यक्ति का सपना होता है.घर बनाने में लगने वाले सामानों की कीमत आसमान छू रही है.पर कुछ लोगों ने सस्ते में घर बनाने का नायाब तरीका भी ढूंढ लिया है.इस तरीके से समय तो थोड़ा ज्यादा जरूर लगेगा,पर आज न कल बन ही जाएगा.
   दरअसल मधेपुरा में दूसरों का सामान चुराकर घर बनाने की बात अब नयी नहीं रही.यदि सड़क या सरकारी मकान बनने के लिए सामान गिराए गए हों, तो ये काम और भी आसान हो जाता है.चोरी के सामान से घर बनाने वाले ये लोग रात में बालू,कंक्रीट आदि चुरा कर अपने घर ले आते हैं और बचे सामान को खरीद कर घर का काम आगे बढा लेते हैं.फिर जब दूसरा कोई मौका लगता है तो फिर थोड़ा काम आगे बढ़ा लेते हैं.आहिस्ता-आहिस्ता इनका घर बनाने का सपना पूरा हो ही जाता है.
   पिछले दिनों पश्चिमी बाय पास के ग्रीन पार्क मुहल्ले में जब एक व्यवसायी ने अपना मकान
वापस ढोती महिला
बनाने के लिए सड़क के बगल में बालू गिराया तो सुबह बालू गायब देखा.शायद चोरी करने वाले ने यहाँ बड़ी गलती ये कर दी कि उसका लोभ चरम पर पहुँच गया और उसने समूचे बालू को ही गायब कर दिया,जिससे ये पता चल गया कि बालू की चोरी हो गयी है.थोड़े-थोड़े गिरे बालू का जब पीछा किया गया तो पास के ही घर के दरवाजे पर ये खत्म हुआ.शक जब पड़ोसी पर गहराया तो उसके घर में घुस कर जाँच की गयी तब सारा बालू घर के ही एक कोने में पड़ा मिला.जब इस बात की खबर पुलिस को करने की धमकी दी गयी तो,चोर पड़ोसी ने यह कहकर हाथ पैर पकड़ना शुरू किया कि बच्चों ने ऐसा किया है और फिर घर की महिलाएं भी बालू ढोकर वापस करने में लग गयीं.
  दरअसल ऐसी घटनाएं अब मधेपुरा के लिए आम होती जा रही हैं.खुद उतनी जगह नहीं रहने के कारण लोग सड़क के बगल में सामान गिराते हैं और इसका फायदा चोर प्रवृति के पड़ोसी उठाने से नहीं चूकते.और इस घटिया धंधे में अब इज्जतदार कहे जाने वाले तथाकथित वीआईपी जैसे दिखने वाले कई लोग भी शामिल हो चुके हैं.
शॉर्टकट: सामानों की चोरी कर भी लोग बनाते हैं मकान शॉर्टकट: सामानों की चोरी कर भी लोग बनाते हैं मकान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.