मधेपुरा में किसानों की समस्या पर राजद का महाधरना

संवाददाता/३० नवंबर २०११
जिला राष्ट्रीय जनता दल, मधेपुरा के किसान प्रकोष्ट के बैनर तले देवकिशोर यादव, अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख, मुरलीगंज की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज समाहरणालय के सामने महाधरना का आयोजन किया गया.मधेपुरा के विधायक प्रो० चंद्रशेखर की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं व राजद नेताओं ने किसानों की समस्या को लेकर मौजूदा सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की.राजद की मुख्य मांगें थी कि खाद की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि वापस लिया जाय व इसकी कालाबाजारी बंद की जाय.मधेपुरा एवं कोशी के खेतों में पंजाब जैसी सुविधा यथा बिजली से पानी, मंडी, चकबंदी, आसान कृषि ऋण, प्रमाणित खाद बीज,मिट्टी परीक्षण केन्द्र आदि) की अविलम्ब व्यवस्था की जाय.पंचायत स्तर पर धान क्रय केन्द्र खोलने की समुचित व्यवस्था की जाय.ओला वृष्टि, भूकंप, बाढ़ त्रासदी में तबाह घर एवं फसल क्षति का मुआवजा का शीघ्र वितरण किया जाय.सभी बाढ़ पीडितों के पुनर्वास हेतु ५५०००.०० रूपये मुहैया कराया जाय तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त कृषकों के फसल ऋण को माफ किया जाय.राजद के किसान सेल ने दो अन्य महत्वपूर्ण मांगों के खिलाफ भी धरना दिया जो न सिर्फ किसानों बल्कि मधेपुरा की आम जनता के हित में भी थी.पहली कि मधेपुरा में कम से कण २२ घंटे बिजली बिना रूकावट के आपूर्ति की जाय तथा दूसरी कि लंबी दूरी की सभी ट्रेनें मधेपुरा से ही चलाई जाय.हालांकि इस दूसरी मांग का लेना देना राज्य सरकार से भले न हो.इसके अलावे अन्य कई मांगों में कृषि मेला के नाम पर लाखों की लूट को भी रोकने की मांग की गयी.
   इस मौके पर उमड़ी भारी भीड़ के साथ जिले के राजद के सभी प्रमुख नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये.ज्ञापन बिहार के राज्यपाल को प्रेषित करते हुए इसकी प्रति जिलाधिकारी को सौंप दी गयी.हालांकि इस धरने का एक विपरीत पहलू ये रहा कि इस दौरान समाहरणालय के सामने की सड़क पर दिन भर जाम की स्थिति रही.
मधेपुरा में किसानों की समस्या पर राजद का महाधरना मधेपुरा में किसानों की समस्या पर राजद का महाधरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 30, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.