रूद्र ना० यादव/२९ नवंबर २०११
जिले में भाइयों के बीच दुश्मनी की घटना अब हत्या का रूप लेती जा रही है.गत वर्ष जून में जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक के पास जहाँ बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को गोलियों से भून डाला था, वहीं कल जिले के गम्हरिया थाना के जीवछपुर गाँव में जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठियों से पीटकर मार डाला.बासडीह के जमीन को लेकर नागो यादव और मंटू यादव में जब बात बढ़ गयी तो नागो अपना आप खो बैठा और अपने पुत्रों
से साथ लाठी-डंडा लेकर आ गया और मंटू को पीटना शुरू किया.मंटू के बेटों ने जब इस बात का प्रतिरोध करना चाहा तो नागो ने गोली चला दी,जिसके बाद भय से मंटू के बेटे अपने पिता को बचा नहीं पाए.लोगों के बीच बचाव से नागो को अलग तो कर दिया गया पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गए मंटू की मौत अस्पताल में ही हो गयी.
से साथ लाठी-डंडा लेकर आ गया और मंटू को पीटना शुरू किया.मंटू के बेटों ने जब इस बात का प्रतिरोध करना चाहा तो नागो ने गोली चला दी,जिसके बाद भय से मंटू के बेटे अपने पिता को बचा नहीं पाए.लोगों के बीच बचाव से नागो को अलग तो कर दिया गया पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गए मंटू की मौत अस्पताल में ही हो गयी. इस बाबत मृतक के पुत्र अनिल यादव के बयान पर नागो यादव व उसके पुत्र गोपाल यादव, रविन्द्र यादव व रतन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.मौके से सभी अभियुक्त फरार बताये जाते हैं.
फिर भाई ने भाई की की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2011
Rating:

No comments: