मधेपुरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डायरिया ने अपने पाँव पसार लिए हैं.हाल में ही जब तुनियाही में एक महिला की मौत हुई थी तो लोगों को लगा कि ये सीमित इलाके में ही फैला है,पर अब पूरा जिला ही इसकी चपेट में आ चूका है.डायरिया के कहर से लोग भयाक्रांत हैं.सदर अस्पताल मधेपुरा मानो डायरिया के रोगी से ही पट चुका है.कल ही दर्जनों रोगियों ने अस्पताल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.सिंघेश्वर प्रखंड के मजरहट के रामजी ऋषिदेव की हालत तो इतनी नाजुक है कि कल सुबह से करीब दस बोतल पानी चढ चुका है,पर स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है.मधेपुरा शहर का रोगी हो या फिर मानपुर गम्हरिया का,सबी हालत नाजुक दिख रही है.अररिया के परमेश्वरी ऋषिदेव तो यह जानकर अपनी पोती को कालाजार से बचाने मधेपुरा सदर अस्पताल आया था कि यहाँ
कालाजार का बेहतर इलाज होता है.पर इस जिले में आकर खुद ही डायरिया का शिकार होकर अस्पताल में इलाज करा रहा है.हॉस्पीटल मैनेजर नवनीत चंद्रा बताते हैं कि रोज ही डायरिया के रोगी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.अभी भी अस्पताल में सबसे ज्यादा डायरिया के ही रोगी हैं.

ड्यूटी पर तैनात डा० विपिन कुमार गुप्ता इस पर जानकारी देते हुए बताते हैं कि बरसात का पानी घटने के साथ इस रोग ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है.इस समय लोगों को सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए.उबला पानी और गर्म व ताजा खाना ही खाना चाहिए ताकि इसके असर से बचा जा सके.
डायरिया के कहर से से त्रस्त हुआ मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2011
Rating:

Madhepura hospital ki haalat pahle se kafi behtar hain abhi....hope aage aur bhi achha ho jaaye.
ReplyDelete