संवाददाता/१३ अक्टूबर २०११
मंडल कारा मधेपुरा की सुरक्षा में सेंध लगाने के प्रयास कई बार हो चुके हैं.जिले के महत्वपूर्ण अपराधियों की शरणस्थली मधेपुरा कारा की सुरक्षा इन दिनों बढ़ा दी गयी है.पूर्व में जहाँ बिना जांच के ही इन कैदियों से मिलने वालों का तांता लगा रहता था और छोटे सामान खिड़की से ही कैदियों को मुहैया करा दिए जाते थे,अब लगभग हरेक चीज की जांच यहाँ बारीकी से की जाने लगी है.पिछले दिनों जेल परिसर में गांजा फेंककर भागने वाले शख्स की मोटरसायकिल को जहाँ जब्त कर लिया गया था,वहीं जेल प्रशासन की तत्परता से दो कैदियों से भी गांजा तुरंत ही जब्त कर लिया गया था.कारापाल धर्मेन्द्र कुमार के मुताबिक़ वर्तमान में जेल की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल हैं.जेल की फ़ोर्स में १४ होमगार्ड के साथ एक महिला कक्षपाल हो है ही,साथ ही ५ भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल के अलावे बीएमपी की ६-२ फ़ोर्स यहाँ जेल की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे तैयार रहती है.कैदियों से परिजनों के मिलने का समय तो निर्धारित है ही,कैदियों के लिए बाहर से सिर्फ सूखे खाने वाले सामान की इजाजत है,जिसकी जांच भी सुरक्षा गार्ड द्वारा भली-भांति की जाती है.कुल मिलाकर वर्तमान समय में जेल की सुरक्षा-व्यवस्था संतोषप्रद दीखती है.
मंडल कारा की सुरक्षा है अहम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2011
Rating:

No comments: