बंगाली दुर्गा स्थान की आरती देखने उमड़े लोग

संवाददाता/०६ अक्टूबर २०११
दुर्गा पूजा की नवमी की रात भीड़ ने जहाँ पिछले रिकॉर्ड तोड़े वहीं जिला मुख्यालय स्थित बंगला स्कूल दुर्गा स्थान की भव्य आरती देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.पुरुष और महिलाओं से खचाखच भरे दुर्गा स्थान में मानो तिल रखने की भी जगह नही बची थी.आरती का कार्यक्रम बंगला रीति-रिवाज से शुरू हुआ और दर्शकों की साँसे थम सी गयी.युवकों ने ढोलक की थाप पर जो नृत्य किया उसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.धूप के मिट्टी के बर्तनों को जब इन्होने मुंह में रखकर झूमना शुरू किया तो लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली.अंगारे जमीन और शरीर पर गिरते रहे पर भक्ति की धुन पर थिरकते इन युवकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.(वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें) इस अवसर पर महिलाएं भी नृत्य में शामिल हुईं.(वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें) करीब घंटे भर चले इस आरती के दौरान पुलिस भी असामाजिक और मनचले तत्वों पर नजर बनाई हुई थी.अष्टमी की रात इस दुर्गा स्थान में छेड़खानी के प्रयास में एक मनचले की पिटाई के मद्देनज़र बीती रात महिला पुलिस भी मौके पर तैनात दिखी.कल भीड़ बढ़ने का एक कारण यह भी था कि इस दुर्गा पूजा की आरती का ये अंतिम दिन था और लोग इस अद्भुत नज़ारे को देख लेना चाहते थे.
  कुल मिलकर बंगला स्कूल दुर्गा स्थान की आरती लोगों के लिए यादगार पल साबित हुआ,जिसे कई लोगों ने कैमरे और मोबाइल में भी कैद किया.
बंगाली दुर्गा स्थान की आरती देखने उमड़े लोग बंगाली दुर्गा स्थान की आरती देखने उमड़े लोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 06, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.