रूद्र ना० यादव/१२ सितम्बर २०११
जवाहर नवोदय विद्यालय, मनहरा, मधेपुरा के छात्र-छात्राओं ने अभी रात के खाने का बहिष्कार कर दिया है.उन्होंने ऐसा स्कूल प्रशासन के द्वारा छात्रों की उपेक्षा के कारण किया है.छात्रों का आरोप ये है कि उन्हें हॉस्टल के द्वारा दिया जाने वाला खाना दिनों-दिन घटिया ही दिया जा रहा है.स्कूल प्रशासन को बार-बार कहे जाने के बाद भी प्रशासन के लोग यही कहते रहे कि जैसा मिलता है,खा लिया करो.आखिर छात्रों का धैर्य जवाब दे ही गया और अभी शाम के वक्त सीनियर क्लास के छात्रों ने जब घटिया खाना खाने से मन कर दिया तो जूनियर्स भी उनके साथ हो चले.समाचार लिखने तक छात्र प्रिंसिपल द्वारा बिना किसी ठोस आश्वासन के खाना खाने को तैयार नहीं थे.
देखा जाय तो नवोदय जैसी प्रतिष्ठित संस्था के लिए ऐसी घटना शोभनीय नहीं है.अभिभावक इस विश्वास पर अपने बच्चों को वहाँ पढ़ने छोड़ देते हैं कि उनकी समुचित देखभाल की जायेगी और बेहतर खाना खिलाया जाएगा.पर ये बात तय है कि इन्हें घटिया खाना खिलाकर इनका भविष्य संवारा नहीं जा सकता.
नवोदय के छात्रों ने किया घटिया खाना का बहिष्कार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2011
Rating:
No comments: