इम्तहां हो गयी इन्तजार की:कहाँ चले गए मधेपुरा के युवा?

रूद्र ना० यादव/२६ सितम्बर २०११
मधेपुरा में युवाओं की कमी है.ये बात हम नहीं मधेपुरा के डीएम अजय कुमार कह रहे हैं.जिन परिस्थितियों के आधार पर ये डीएम साहब कह रहे हैं,उस आधार पर तो हमारा मानना है कि मधेपुरा में अब शायद एक भी युवा नहीं रहे.दरअसल आज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जी नजारा देखने को मिला,उसे जानकर लोगों को भारी निराशा हो सकती है.मधेपुरा के कला भवन में सुबह के नौ बजे ही युवा उत्सव समारोह-२०११ का उदघाटन होना था.कार्यक्रम को सफल बनाने जहाँ जिलाधिकारी समेत जिले के तीन पदाधिकारी कला भवन पहुंचे,वहीं कुल चार पत्रकार भी मौके की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे.युवाओं के वास्ते हॉल में सैंकडों कुर्सियां भी लगाई गयी थी और फिर इंतजार होने लगा युवाओं के पहुँचने का ताकि कुछ भाषणबाजी भी कर दी जाय.पर नौ बजे से दो बज गए,पर युवा उत्सव समारोह में नहीं पहुंचा एक भी युवा.युवा की बात तो छोड़ दीजिए कार्यक्रम में कोई बच्चा या बूढ़ा भी उपस्थित नहीं हुआ.अब भाषण तो खाली कुर्सियों को सुनाना नहीं था.जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित करने के बाद कहा कि मधेपुरा में युवाओं की कमी हो गयी है.
दरअसल इस पूरे घटनाक्रम से कई बातें सामने उभर कर आती हैं.यह बात तो साफ़ लगती है कि जिले के सूचना तथा जनसंपर्क विभाग ने इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं किया और यदि किया तो वो ज्यादा शर्मनाक स्थिति होगी कि इनके कहने पर एक भी आदमी प्रभावित नहीं हो पाता है.कार्यक्रम में निश्चित रूप से अच्छा ख़ासा खर्च हुआ होगा जो कार्यक्रम के असफल होने पर निरर्थक साबित हुआ.
  आस लगाई खाली कुर्सियां भी मानो चीख चीख कर जिला प्रशासन की विफलता की दास्तान सुना रहा हो.
इम्तहां हो गयी इन्तजार की:कहाँ चले गए मधेपुरा के युवा? इम्तहां हो गयी इन्तजार की:कहाँ चले गए मधेपुरा के युवा? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. क्या डी.एम. साहेब को सचाई पता नहीं हैं???? या ये सब महज एक ढोंग हैं??? हैं हिम्मत इन सरकारी लोगों को तो एक बार हम मधेपुरी युवाओं को ललकार के देखे..... हजारों हाथ उठ पड़ेंगे जवाब में....

    दरसल सचाई तो ये हैं की इन लोगों ने इस युवा कायक्रम का कोई भी बैनर, कोई भी रिक्शा प्रचार , कोई भी समाचार, यहाँ तक की किसी भी स्कूल को पत्र भी नहीं भिजवाया..... बनाये होंगे सभी बिल कागज पर और निकाला होगा सारा पैसा.... और आरोप लगते हैं हम युवा पर......बईमान बैठे हैं सभी साख पर........

    ReplyDelete

Powered by Blogger.