भ्रष्टाचार और विशेष राज्य का मुद्दा जन्माष्टमी में भी

संवाददाता |२३ अगस्त २०११
अन्ना के अनशन के समय हो रहे इस जन्माष्टमी में भी भ्रष्टाचार मिटाने की बात दिखाई दे रही है.साथ ही मुख्यमंत्री के बिहार के विशेष राज्य की मांग को भी भक्तों ने तरजीह दी है.बड़ी महावीर मंदिर में मनाये जा रहे इस जन्माष्टमी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता नीतीश की एक आदमकद मूर्ति के रूप में प्रदर्शित हो रही है.इस मूर्ति में नीतीश ने हाथ में एक कागज़ पकड़ा है, जिस पर लिखा है, नीतीश का सपना:(१) बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.(२) पढ़ें और पढाएं,शिक्षा को आगे बढावें.(३)हम सब ने यह ठाना है,भ्रष्टाचार को मिटाना है.और इस मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ इसके पास जमा रही.
      मतलब ये कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता मधेपुरा में कम होती नजर नहीं आ रही है,और आम लोग उनके सारे सपने को साकार करने में उनका साथ देने को तैयार दीखते हैं.
भ्रष्टाचार और विशेष राज्य का मुद्दा जन्माष्टमी में भी भ्रष्टाचार और विशेष राज्य का मुद्दा जन्माष्टमी में भी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.