मनमोहक झांकी से अभिभूत हुआ शहर

राकेश सिंह|२२ अगस्त २०११
जन्माष्टमी की धूम ने पूरे जिले के लोगों को धार्मिक रंग में रंग दिया है.मधेपुरा शहर में लगे मेले में लोगों की भीड़ देखते ही बनती है.और ऐसे में यदि भक्तों द्वारा अभूतपूर्व झांकियां निकाल दी जाय तो शहर का ठहर जाना लाजिमी ही है.शहर में जन्माष्टमी की निकाली गयी ये झांकी करीब एक किलोमीटर लंबी थी.इसे विभिन्न संस्थाओं व स्कूलों के सहयोग से निकाला गया है.झांकी में घुड़सवार सहित पचासों आइटम थे.इसमें सबसे आगे सैकड़ों मोटरसायकल सवार सर पर राधे-कृष्ण लिखित पट्टी बंधे चल रहे थे. एक सवारी पर राधा-कृष्ण की मनमोहक जोड़ी खादी थी तो एक रथ पर भगवान श्री कृष्ण  सारथी के रूप में घूमते चक्र के साथ खड़े थे और सामने अर्जुन मानो युद्ध के लिए तैयार थे.किसी ट्रैक्टर पर बच्चे पहलवान की तरह दंड पेल रहे थे मानो कृष्ण-बलराम की पूरी टीम हो.कहीं गोपियाँ मटकी लेकर लोगों को मोहित कर रही थी.भक्तगण भक्ति के रंग में नाचे गाते सड़क पर घूमते रहे.पूरी तरह सजी इस झांकी में भगवान श्री कृष्ण के लगभग सभी रूपों का चित्रण बहुत ही बारीकी से किया गया था. इस अद्भुत झांकी को लोगों ने खड़े होकर तब तक देखा जब तक कि ये आँख से ओझल न हो गया.
इस झांकी का एक वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मनमोहक झांकी से अभिभूत हुआ शहर मनमोहक झांकी से अभिभूत हुआ शहर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.