सुकेश राणा/११ अगस्त २०११
सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन में अभी दो दिन शेष है.इस वर्ष यह १३ अगस्त को मनाया जायगा.पर इस अवसर पर बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर बांधे जाने वाले राखी की बिक्री मधेपुरा में जोरों पर है.राखी की दुकानें सज चुकी हैं और विभिन्न प्रकार की राखियां इन दुकानों की शोभा बढ़ा रही हैं.बाजार में इस बार डिजायनर राखियों की भी भरमार है.बिक्री को लेकर दुकानदार और भी आशान्वित हैं.दुकानदार जीवन कुमार कहते हैं कि अभी तो बिक्री सामान्य है क्योंकि अभी बहनें बाहर रह रहे भाइयों को भेजने के लिए राखी खरीद रही हैं.असली बिक्री तो एक दिन पूर्व और रक्षा बंधन के दिन होने की संभावना है. राखी की दुकानों में आमतौर पर ५ रूपये से ५० रूपये की राखी बिक्री के लिए सजी हुई है.उधर मिठाई दुकानदारों ने भी इस अवसर के लिए विशेष तैयारी कर रखी है.तय है कि भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा.
रक्षा बंधन १३ को: सज चुकी है राखी की दुकानें
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 11, 2011
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 11, 2011
 
        Rating: 

No comments: