सड़क पर ही महिला ने बच्चा जनी

राकेश सिंह/०३ जुलाई २०११
कहते हैं जन्म का स्थान परमात्मा ही तय करता है.गम्हरिया की सुनीता देवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.सुनीता की जिंदगी की एक बड़ी मुश्किल घड़ी का गवाह बने मधेपुरा जिला मुख्यालय के मेन रोड के कुछ लोग और इस समय उसकी सहायता के लिए अपनों के हाथ नही बढ़ सके.यहाँ मुहल्ले की ही कुछ महिलायें आगे आयी और सुनीता की सारी मुश्किलें पल भर मे आसान हो गयी.
  वाकया आज सुबह करीब आठ बजे के आसपास का है.गम्हरिया की गर्भवती सुनीता को उसकी सास रिक्शा पर बिठाकर प्रसव के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा की ओर जा
रही थी कि मेन रोड पर ही शिवमंदिर के पास सुनीता की प्रसवपीड़ा इतनी बढ़ गयी कि वह दर्द के मारे चिल्लाने लगी.सास ने जब मदद के लिए गुहार लगाई तो आसपास के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े.मुहल्ले की महिलाओं ने साड़ी-कपड़े आदि से घेर कर सड़क के बगल मे ही अस्थायी प्रसव कक्ष तैयार किया, जहाँ सुनीता ने एक बेटे को जन्म दिया.उसके बाद की सभी प्रक्रियाओं को महिलाओं ने बखूबी अंजाम दिया और इस तरह सुनीता व उसके बच्चे की जान भी बची.   
सड़क पर ही महिला ने बच्चा जनी सड़क पर ही महिला ने बच्चा जनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.