रूद्र ना० यादव/०४ जुलाई २०११
आलमनगर पूर्वी पंचायत के पंसलवा गाँव में १२ वर्षीय घनश्याम की हत्या गला दबाकर इसलिए कर दी गयी कि वह अपनी माँ के अवैध सम्बन्ध को जान गया था.पुलिस ने मृतक घनश्याम की माँ के प्रेमी संजय राय को घनश्याम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मंगल मंडल मजदूरी करने पंजाब चला गया था.इस बीच उसकी पत्नी मंजू देवी का अवैध सम्बन्ध गाँव के ही संजय राय के साथ हो गया था.इसी बीच मंगल मंडल जब पंजाब से लौटा तो पुत्र को न पाकर पत्नी से पुत्र के बारे में पूछा.पत्नी से संतोषप्रद जवाब न मिलने पर वह बेटे घनश्याम की खोज में निकल पड़ा.बताया जाता है कि इसी खोजबीन के दौरान जब वह पुरैनी बाजार में था तो उसके
मोबाइल पर संजय राय ने धमकी दी कि तुम्हारे बेटे को मार दिया गया है, खोजबीन की तो तुम्हे भी मार दिया जायेगा.मंगल ने इसकी सूचना आलमनगर पुलिस को दे दी.पुलिस ने जब संजय राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गयी.संजय राय के बताए गए स्थान से घनश्याम की लाश भी बरामद कर ली गयी.
मोबाइल पर संजय राय ने धमकी दी कि तुम्हारे बेटे को मार दिया गया है, खोजबीन की तो तुम्हे भी मार दिया जायेगा.मंगल ने इसकी सूचना आलमनगर पुलिस को दे दी.पुलिस ने जब संजय राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गयी.संजय राय के बताए गए स्थान से घनश्याम की लाश भी बरामद कर ली गयी.
प्रेम-प्रसंग में १२ वर्षीय बच्चे की ली जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2011
Rating:

No comments: