कुमारखंड स्टेट बैंक में एक साथ निकले आठ सांप

रूद्र ना० यादव/२८ जुलाई २०११
कुमारखंड के सिकरहटी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गत सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब एक साथ आठ जहरीले अधसर (नाग की प्रजाति) निकल गए.बैंक में अफरातफरी मच गयी और डर के मारे लोग इधर से उधर भागने लगे.लोगों की नजर जिधर पड़ती उधर ही सांप नजर आ जाते थे.खैर कुछ ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और सभी आठों सांप को मार डाला.बैंक के कर्मचारियों का कहना था कि हमें जान जोखिम में डाल कर यहाँ काम करना पड़ता है,जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना था कि सावन में बाबा भोले के गले में रहने वाले सांप का इतनी मात्रा में दिखना एक चमत्कार था.लोगों ने इन्हें मार कर अच्छा नहीं किया, इसके परिणाम उसे भुगतने पड़ सकते हैं.
कुमारखंड स्टेट बैंक में एक साथ निकले आठ सांप कुमारखंड स्टेट बैंक में एक साथ निकले आठ सांप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 28, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. भारत का इतिहास गवाह है इस बात का कि भारत में हमेशा से खजानों पर साँपों का पहरा रहा है /भारत में साँपों की पूजा भी होती रही हैं /एक साथ आठ साँपों का निकल जाना निस्श्चय ही एक असाधारण बात है/ साँपों को बचाना भी हमारा काम है पर हम तो आदत से मजबूर हैं /हमें तो सिर्फ अपनी ही जान प्यारी है /

    ReplyDelete

Powered by Blogger.