रूद्र ना० यादव/१९ जुलाई २०११
जिले के शंकरपुर प्रखंड के कजरा गाँव में बीती शाम ग्रामीणों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा और जब इससे भी मन नही भरा तो उसकी दोनों आँखें फोड़ डाली.घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का ही युवक प्रमोद यादव एक ग्रामीण की खस्सी चुरा कर भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने देख लिया.फिर क्या था, लोगों ने मिलकर पहले तो प्रमोद यादव की जम कर धुनाई की फिर भीड़ में से किसी ने उसकी दोनों आँखें फोड़ डाली.बताया जाता है कि उसे पीटने में गाँव की महिलाओं ने भी सहयोग किया.ग्रामीणों के अनुसार प्रमोद पहले भी विभिन्न तरीके से लोगों को तंग तबाह किया करता था जिसका आक्रोश ग्रामीणों के मन में काफी दिनों से था और इस बार रंगे हाथ पकडाने पर ग्रामीण अपने क्रोध पर काबू नही रख सके.
प्रमोद को इलाज के लिए देर रात मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया है.
चोरी के आरोप में युवक की आँखें फोड़ी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2011
Rating:
No comments: