उद्धारक की बाट जोहता उजड़ा कर्पूरी स्मारक स्थल

नहीं बन पाया है स्मारक स्थल
राकेश सिंह/१८ जुलाई २०११
ऐसे गिरा था स्मारक
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक पर लगभग सवा साल पहले पिछडों के नेता स्व० कर्पूरी ठाकुर का स्मारक हुआ करता था.एक सुबह अचानक लोगों ने जब उस स्मारक को ढहा देखा तो लोगों का आक्रोश चरम पर था.ढहने का कारण कुछ ने किसी बुलडोजर का धक्का बताया तो किसी ने इसे पिछडों के विरोध में गहरी साजिश बताया था.घटना के विरोध में प्रदर्शन तथा रोड तक जाम किये गए थे.जिला प्रशासन ने तब घटना की जांच तथा फिर से स्मारक को बनाने का आश्वासन दिया तो लोगों का गुस्सा थोड़ा कम हुआ.गिरा हुआ मलबा साफ़ हुआ और लोगों ने उम्मीद जताई थी कि शायद प्रशासन अपने वादे को जल्द पूरा करे.पर इस बात को अब सवा साल से अधिक हो चुके हैं और हालात जस के तस हैं.अभी तक स्व० कर्पूरी ठाकुर का स्मारक बनने के प्रयास शुरू नही किये गए हैं और लगता है जिला प्रशासन इस मुद्दे पर गहरी नींद सो रहा है.वक्त बड़े-बड़े क्रोध को शांत कर देता है जैसा कि इस मामले में भी लगता है कि लोग भी इस बात को भूल गए हैं.जब लोगों का आक्रोश था तो नेताओं ने भी इसे भुनाना चाहा था,पर अब कोई इसकी चर्चा भी नही करता.
    पर एक बात तय है कि जब ये स्मारक यहाँ हुआ करता था तो इस चौक की सुंदरता भी देखे बनती थी,और अब यहाँ स्मारक का खंडहर किसी उद्धारक की प्रतीक्षा में है जो इस चौक की सुंदरता और स्व० कर्पूरी ठाकुर की महत्ता को पुनर्बहाल कर सके.
उद्धारक की बाट जोहता उजड़ा कर्पूरी स्मारक स्थल उद्धारक की बाट जोहता उजड़ा कर्पूरी स्मारक स्थल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.