रूद्र ना० यादव/१६ जुलाई २०११
मामला गम्हारिया थाना के चिकनी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र का है.बताते हैं कि उक्त केन्द्र की सेविका ममता कुमारी से गाँव के ही रंगदारों ने उस समय बीस हजार रूपये रंगदारी की मांग की, जब ममता केन्द्र पर राशन वितरण का काम करवा रही रही थी.बकौल ममता मना करने पर रंगदार शंभू यादव,बैजनाथ साह, टुकटुक कुमार व अन्य सात-आठ लोगों ने ममता के बाल पकड़े और गले का चेन छीन लिया.घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्र की सीडीपीओ कविता रानी वहां जब केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंची तो रंगदारों ने फिर से आतंक मचाना शुरू किया और इस बार शिकार बनी सीडीपीओ. रंगदारों ने सीडीपीओ के पर्स से जबरन दो हजार रूपये भी निकाल लिए.इसी दौरान वे आंगनबाड़ी केन्द्र की पंजी भी लेकर चलते बने.मामला ममता कुमारी के बयान पर गम्हरिया थाना में दर्ज कर लिया गया है.जिले की सेविका संघ ने सेविका के साथ इस दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन की चेतावनी भी है.
सेविका का चेन व सीडीपीओ का नकद छीना
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 16, 2011
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 16, 2011
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 16, 2011
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 16, 2011
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: