मोबाइल पर मिली धमकी |
रूद्र ना० यादव/२८ जून २०११
लगभग एक ही महीने के बाद ये बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डा० अरूण कुमार को दूसरी बार धमकी मिली है.पहली बार इन्हें पत्र के माध्यम से धमकी मिली थी तो इस बार इन्हें सीधे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.बता दें कि डा० अरूण कुमार को वर्तमान में बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अलावे मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.कुलपति डा० कुमार २६ जून को मगध विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर मधेपुरा लौट रहे थे, इसी दौरान रात्रि के १०.४७ बजे, जब वे हाजीपुर के पास थे, उन्हें एक कॉल आया जिसमे उन्हें यह धमकी दी गयी कि भ्रष्टाचार मिटाने के प्रयास में खुद ही मिट जाओगे.कॉल ०६४१२-३००५१५ नंबर से आया था.इसके अलावे करीब ४५ सेकेण्ड तक उन्हें और भी कई तरह की बातें कही
डा० अरूण कुमार |
गयी.कुलपति ने मिले इस धमकी की सूचना तुरंत ही डीजीपी, बिहार को दी.जिस नंबर से कॉल किया गया था, वो भागलपुर के एक लैंडलाईन का नंबर है.
इस धमकी के बावत कुलपति का मानना है कि मगध विश्वविद्यालय में चल रहे राजनीति को लेकर ही शायद उन्हें यह धमकी मिली है, ताकि वहाँ डर कर वे वहां कोई कार्य नही कर सकें.
जो भी हो, इस तरह कि धमकी मिलना एक गंभीर मामला है.इसकी समुचित जांच होनी चाहिए और दोषी जल्द से जल्द गिरफ्त में आने चाहिए ताकि अपराधी तत्वों के हौसले पस्त हो सके.
फिर मिली मंडल वि०वि० के कुलपति को धमकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 28, 2011
Rating:
No comments: