![]() |
पुरैनी थाना पर उमड़ी भीड़ |
पुरैनी से लौटकर रूद्र नारायण यादव/१४ मई २०११
और मामला पूरी तरह से पलट गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० वेद प्रकाश गुप्ता को पीटने के बाद मामला उलझ सा गया था.चिकित्सक संघ की धमकी के बाद प्रशासन ने पुरैनी बीडीओ प्रेमलाल मांझी को कल ही गिरफ्तार कर लिया था और इन्हें पुरैनी थाना पर ही रखा गया था.
पर इस बात का अंदाजा शायद बीडीओ साहब को भी नही था कि उनकी
ईमानदार छवि ने उन्हें इलाके में कितना
लोकप्रिय बना दिया है.बीडीओ की गिरफ्तारी की खबर पूरे पुरैनी में आग की तरह फ़ैल गयी और फिर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा इनके समर्थन में.महिलाओं और पुरुषों की पांच हजार से भी अधिक लोगों की भीड़ ने पुरैनी थाना को घेर लिया और बीडीओ को रिहा करने की मांग करने लगे.भीड़ ने धमकी तक दे डाली कि हम किसी भी हालत में बीडीओ साहब को जेल जाने नही दे सकते.लोग बीडीओ के समर्थन में और चिकित्सक के विरोध ने नारे भी लगा रहे थे.अंत में प्रशासन हुई लाचार.केस में जमानतीय धाराएँ लगाकर बीडीओ को थाने पर से जमानत दी गयी और इस तरह रिहा हुए पुरैनी बीडीओ प्रेमलाल मांझी.रिहा होने के बाद भीड़ ने जयकारा लगाते हुए बीडीओ को मालाएं पहनायीं.
![]() |
रिहा होने के बाद मुस्कुराते बीडीओ प्रेमलाल मांझी |
हुजूम उमड़ा बीडीओ के समर्थन में,थाना पर से ही रिहा हुए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2011
Rating:

No comments: