रूद्र ना० यादव/१३ मई २०११
पुरैनी प्रखंड की ये घटना अपने में एक अजीब घटना है.पुरैनी के बीडीओ प्रेमलाल मांझी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० वेद प्रकाश गुप्ता की पिटाई कर देना निश्चित तौर पर एक अप्रिय घटना है.मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण कुछ इस तरह है.चुनाव कार्य में लगी एक महिला के बीमार पुत्र को दिखाने बीडीओ प्रेमलाल मांझी अस्पताल गए जहाँ कोई चिकित्सक काम पर नही था.इसी बात पर जब बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सक से कड़ी आपत्ति की, तो
डा० गुप्ता भड़क पड़े.घटना का एक दूसरा कारण यह भी बताया जाता है कि इससे पूर्व डा० गुप्ता ने बीडीओ के क्वार्टर का जनेरेटर से बिजली आपूर्ति भी इस आधार पर काट दिया था कि जनेरेटर कॉन्ट्रेक्ट पर सिर्फ अस्पताल के लिए है.जो भी हो,दोनों में बहस बढ़ी और बीडीओ व उसके साथ
गार्ड भी डा० गुप्ता पर टूट पड़े.बताया जाता है कि कुछ लोग जो अस्पताल की कुव्यवस्था से आजिज थे, ने भी अपना हाथ साफ़ कर लिया.प्रशासन के लोगों को जैसे इसकी जानकारी हुई उन्होंने दोनों पदाधिकारियों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया.पर तब तक पूरा स्वास्थ्य विभाग आक्रोशित हो चुका था,समझौता नही हो सका.तत्पश्चात दोनों तरफ से थाने में एक दूसरे के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गयी.पर एक चिकित्सा पदाधिकारी के साथ हुई इस मारपीट की घटना से प्रशासन भी दबाव महसूस करने लगी थी और फिर बीडीओ प्रेमलाल मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया.
डा० गुप्ता भड़क पड़े.घटना का एक दूसरा कारण यह भी बताया जाता है कि इससे पूर्व डा० गुप्ता ने बीडीओ के क्वार्टर का जनेरेटर से बिजली आपूर्ति भी इस आधार पर काट दिया था कि जनेरेटर कॉन्ट्रेक्ट पर सिर्फ अस्पताल के लिए है.जो भी हो,दोनों में बहस बढ़ी और बीडीओ व उसके साथ
गार्ड भी डा० गुप्ता पर टूट पड़े.बताया जाता है कि कुछ लोग जो अस्पताल की कुव्यवस्था से आजिज थे, ने भी अपना हाथ साफ़ कर लिया.प्रशासन के लोगों को जैसे इसकी जानकारी हुई उन्होंने दोनों पदाधिकारियों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया.पर तब तक पूरा स्वास्थ्य विभाग आक्रोशित हो चुका था,समझौता नही हो सका.तत्पश्चात दोनों तरफ से थाने में एक दूसरे के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गयी.पर एक चिकित्सा पदाधिकारी के साथ हुई इस मारपीट की घटना से प्रशासन भी दबाव महसूस करने लगी थी और फिर बीडीओ प्रेमलाल मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया.
उधर गिरफ्तार बीडीओ का कहना है कि डा० गुप्ता ने उन्हें जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली तथा जान से मारने की धमकी दी थी जिससे मामला बढ़ा.
बीडीओ ने चिकित्सा पदाधिकारी को पीटा:हुए गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2011
Rating:
No comments: