मधेपुरा में चुनाव भले ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रही हो.पर वर्चस्व की लड़ाई जिले में कम होती नजर नही हो रही है.विरोधी एक दूसरे पर अलग-अलग तरीकों से वार करने में पीछे नही हैं.इसी क्रम में गुरूवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने मुरलीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव को उस समय गोली मारी जब वे चुनाव प्रचार समाप्त कर घर लौट रहे थे.बताया जाता है कि श्री यादव अपनी पत्नी मंजू देवी, जो
मुरलीगंज पश्चिमी से जिला परिषद की उम्मीदवार हैं,के लोए चुनाव प्रचार कर रहे थे.मंजू देवी वर्तमान समय में भी जिला परिषद सदस्या हैं.
मुरलीगंज पश्चिमी से जिला परिषद की उम्मीदवार हैं,के लोए चुनाव प्रचार कर रहे थे.मंजू देवी वर्तमान समय में भी जिला परिषद सदस्या हैं.
प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारने की घटना नौ बजे रात की है जब वे मुरलीगंज के वृन्दावन स्थित अपने घर मोटरसायकिल से लौट रहे थे.बलुआहा के निकट जैसे ही उनकी मोटरसायकिल पहुंची अज्ञात अपराधियों ने बगल से उनपर गोली चला दी.गोली राजद अध्यक्ष के पैर में लगी है.बताया जाता है कि सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज करा रहे श्री यादव की जान को अब कोई खतरा नहीं है.पर निश्चित रूप से चुनाव पूर्व ये हिंसा समाज में एक-दूसरे के प्रति वैमनस्यता को उजागर कर रहा है.
राजद प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2011
Rating:
No comments: