रूद्र नारायण यादव/२७ अप्रैल २०११
उदाकिशुनगंज प्रखंड का भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है.यहाँ भी करीब ७० फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक तरीके से किया.उदाकिशुनगंज प्रखंड में खास बात ये रही कि महिलाओं ने भी कड़ी धूप में लंबी कतार लगाकर मत का प्रयोग किया.इस प्रखंड में कुल १६ पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्यां ९५३४५ थी.मुखिया पद के १६ सीटों के लिए १६६ उम्मीदवार मैदान में खड़े थे जबकि
पंचायत समिति के २२ पदों के विरूद्ध
२४५, वार्ड सदस्य पद के २१८ सीटों के विरूद्ध ७६९ प्रत्याशी, जिला परिषद के दो सीटों के लिए कुल २७ प्रत्याशी, तथा सरपंच पद के १६ सीटों के लिए कुल ९३ प्रत्याशियों की
किस्मत आज मतपेटी में बंद हो चुकी है.प्रखंड के कुछ बूथों पर देर शाम तक भी मतदान होने की खबर है जहाँ मतदाताओं की लंबी कतार समय से पूर्व से लगी हुई थी.
पंचायत समिति के २२ पदों के विरूद्ध
२४५, वार्ड सदस्य पद के २१८ सीटों के विरूद्ध ७६९ प्रत्याशी, जिला परिषद के दो सीटों के लिए कुल २७ प्रत्याशी, तथा सरपंच पद के १६ सीटों के लिए कुल ९३ प्रत्याशियों की
किस्मत आज मतपेटी में बंद हो चुकी है.प्रखंड के कुछ बूथों पर देर शाम तक भी मतदान होने की खबर है जहाँ मतदाताओं की लंबी कतार समय से पूर्व से लगी हुई थी.
कुल मिलाकर प्रशासन अब तक तीनों चरणों के चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने में सफल रही है.
प्रशासन ने कराया तीसरे चरण का भी चुनाव शांतिपूर्ण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2011
Rating:

No comments: