रूद्र नारायण यादव/२५ मार्च २०११
कोशी तथा पुर्णिया प्रमंडल में आतंक का पर्याय माने जाने वाले५०,००० का इनामी अपराधी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर मधेपुरा पुलिस ने अपने खाते में एक बड़ी सफलता दर्ज करा ली है.बीती रात भागलपुर में पिंटू को एसपी मधेपुरा के द्वारा गठित टास्क फ़ोर्स ने गिरफ्तार किया.पुलिस का दावा है कि महेशुआ गाँव का पिंटू यादव एक कुख्यात अपराधी था जिसकी तलाश हत्या,लूट और अपहरण के मामलों में विभिन्न जिलों के पुलिस को दस वर्षों से थी.बताया गया कि पिंटू यादव के विरूद्ध विभिन्न थानों में ५१ केस दर्ज हैं जबकि नेपाल में भी इसके विरूद्ध ६ मामले दर्ज हैं.पुलिस इससे विभिन्न मामलों में पूछताछ कर रही है और यह भी दावा कर रही है कि पूछताछ से कई अहम सवाल सुलझेंगे.पिंटू यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है.
आतंक का पर्याय पिंटू यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2011
Rating:
IT IS A VERY GOOD NEWS FOR ALL OF US.
ReplyDeleteits a great news of north bihar
ReplyDeleteMama ji 😭😭
ReplyDelete