एक पखवारे तक चलने वाले विश्वप्रसिद्ध सिंघेश्वर मेला आज महाशिवरात्रि के दिन से शुरू हो गया.मेले का उदघाटन उद्योग तथा आपदा मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने किया.उदघाटन अवसर पर मंत्री के साथ सिंघेश्वर के जदयु विधायक रमेश ऋषिदेव, जदयु के बिहार प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मिन्हाज आलम, एसपी वरुण कुमार सिन्हा, डीएसपी विजय कुमार आदि भी उपस्थित थे.आज इस मेले के उदघाटन के बाद से ही लोगों की भारी भीड़ मेले में देखी गयी.सिंघेश्वर मेले में आज पहले दिन ही सैकड़ों
सरकारी तथा गैर-सरकारी स्टॉल लग गए.मालूम हो कि यह मेला सोनपुर मेले के बाद बिहार का सबसे बड़ा मेला है और इस मेले में रोज ही लाखों लोग अपस्थित होते हैं.


महाशिवरात्रि के इस अवसर पर शाम में बाबा भोले की बारात भी ढोल बाजे के साथ सिंघेश्वर मंदिर से निकाली गयी.भोलेनाथ के मनुष्य रूपी गण इस बारात का मुख्य आकर्षण थे जिनके हाव-भाव लोगों को आकर्षित कर रहे थे.बारात में आमलोगों के अलावे कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल थे.
सिंघेश्वर मेला हुआ आज से शुरू: निकली बारात भोले शंकर की
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2011
Rating:

घर बैठे सिंघेश्वर मेला का उदघाटन समारोह देखा अच्छा लगा खाश कर मधेपुरा टाइम्स का हेडर.....हम तो जब कंप्यूटर खोलते है सबसे पहले मधेपुरा टाइम्स पर मधेपुरा शहर की हर गति बिधि जान लेता हु बहुत अच्छा लगता है .आपका यह प्रयास बहुत सराहनीय है किस शब्दों में किया लिखू ??? भगवान् आप और मधेपुरा टाइम्स को और कामयाब बनाये
ReplyDeletebahut aatcha lag raha hai ki apne jile ki har bate net par jan raha noon . Iske liye madhepura times ko lakhon dhanyabad
ReplyDeleteRatan singh
Alamnagar
madhepura