वि०वि० में नए प्रभारी कुलपति ने ग्रहण किया पदभार: दलालों के अड्डे को खत्म किया जाएगा

रूद्र नारायण यादव/२४ जनवरी २०११
कुलपति डा० आर० पी० श्रीवास्तव आज रिटायर हो रहे हैं और इससे पूर्व कल ही प्रतिकुलपति डा० अरूण कुमार ने  बी०एन०मंडल वि०वि० के प्रभारी कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया.डा० अरूण कुमार के पदभार ग्रहण करने से लोगों में नयी आशा का संचार हुआ है.पदभार ग्रहण के बाद डा० अरूण कुमार ने कहा कि वह सबसे पहले वि०वि० में शिक्षा के स्तर हो सुधारेंगे.उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढाई नही होती है और शिक्षा का स्तर

अच्छा नही है.शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु वे इसपर योजनाबद्ध तरीके से उसपर काम करेंगे.वि०वि० अभी
कारसेवक शिक्षक के सहारे चल रहा है वे इस खामी को भी दूर करेंगे ताकि वि०वि० की मर्यादा बहाल हो सके.दलालों के भरोसे वि०वि० चलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वि०वि० अभी दलालों का अड्डा है जो शिक्षण संस्थान के लिए गंदी बात है.वे इसने व्याप्त दलाली प्रथा को जड़-मूल से समाप्त करेंगे.
नए प्रभारी वी०सी० के आगमन से पिछले कार्यकाल से असंतुष्ट बड़ी संख्यां के लोगों को राहत का अनुभव तो हो ही रहा है.
वि०वि० में नए प्रभारी कुलपति ने ग्रहण किया पदभार: दलालों के अड्डे को खत्म किया जाएगा वि०वि० में नए प्रभारी कुलपति ने ग्रहण किया पदभार: दलालों के अड्डे को  खत्म किया जाएगा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.