राकेश सिंह /२५ दिसंबर २०१०
मधेपुरा जैसे शहर में भी इस बार क्रिसमस का कुछ अलग ही नजारा रहा.पिछले वर्ष तक जहां ये यहाँ क्रिश्चियन मिशन अस्पताल और एकाध स्कूलों तक ही सीमित था ,पर इस बार मधेपुरा में अनेकों जगह क्रिसमस मनाये जाने के समाचार हैं.इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लिट्टल बर्ड प्ले स्कूल में क्रिसमस की पार्टी मनाई और जिंगल बेल गाया.मधेपुरा के इस एकमात्र प्ले स्कूल में शिक्षिकाओं ने चॉकलेट तथा केक की पार्टी आयोजित की. दूसरी तरफ सेंट जॉन,डान बास्को तथा होली क्रॉस आदि स्कूलों में भी धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया.मालूम हो कि क्रिसमस के त्यौहार को मनाने की परंपरा की शुरुआत के पीछे यहाँ के कॉन्वेंट स्कूलों के बीच की आपसी प्रतिद्वंदिता भी है.
धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2010
Rating:

No comments: