53वें साल में नवाह ने रखा कदम: उमड़ रही भीड़

राकेश सिंह/२४ दिसंबर २०१० 
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी के बजरंगबलीमंदिर में इस साल भी नवाह पूर्वनियत समय पर कल प्रारम्भ हो गया.'हरे राम,हरे कृष्ण' की धुन से नौ दिनों तक चलने वाला यह नवाह इस बार ५३वां वर्ष पूरा कर रहा है.लोगों की भीड़ आस्था के इस कार्यक्रम की ओर उमड़नी शुरू हो गयी है.मालूम हो कि मधेपुरा ही नही बल्कि अन्य क्षेत्र के लोग भी इस कार्यक्रम में शिरकत व दान करने आते हैं.अलग-अलग रामधुनी मंडली की ओर से लगातार चौबीसों घंटे भक्तिमय वातावरण में राम-कृष्ण पर आधारित विभिन्न धुनों पर झूमते रहते हैं.भक्तों के आस्था का आलम ये है कि नवाह शुरू होने से पूर्व ही मंडलियों के खाने-पीने का इंतजाम व खर्च अन्य श्रद्धालु उठा लेते हैं.इस नवाह का मुख्य आकर्षण इसमें होने वाले नृत्य  का आयोजन होता है.इसके अलावे बहुत सारी किवदंतियां भी इसके बारे में प्रचलित है.जो भी हो भक्ति के रंग में रंगे मधेपुरावासियों के लिए ये नवाह काफी उत्साहपूर्ण है.
इस  नवाह से सम्बंधित नृत्य का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
53वें साल में नवाह ने रखा कदम: उमड़ रही भीड़ 53वें साल में नवाह ने रखा कदम: उमड़ रही भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.