मेगा लोक अदालत में एक दिन में 781 वादों का निष्पादन

मेगा लोक अदालत में भाग लेते जिला न्यायाधीश,अन्य पदाधिकारी व अधिवक्तागण
सुकेश राणा /१९ दिसंबर २०१० 
लघु आपराधिक वादों के लिए व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा परिसर में आयोजित मेगा लोक अदालत में आज कुल मिलकर ७८० मामलों का निष्पादन किया गया है.जिसमे से छोटे नेचर के ९५ केश व् धारा १०७ से सम्बंधित ६८५ वादों का निपटारा
करने सैकड़ों लोगों को आज बड़ी राहत मिली है.जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा  के तत्वाधान में आयोजित इस मेगा लोक अदालत में कुल मिलाकर २३,६५० रूपये अर्थदंड की राशि भी वसूल की गयी.अर्थदंड की राशि दूकान तथा प्रतिष्ठान अधिनियम,बाल मजदूरी अधिनियम,उत्पाद अधिनियम तथा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम से सम्बंधित वादों में वसूल की गयी है.वादों के निष्पादन हेतु चार बेंच का गठन किया गया था.जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमलेन्दु कुमार सिन्हा ने खुद घूमकर इस लोक अदालत की मोनिटरिंग की.न्यायालय द्वारा सुलह की पहल कर वाद निष्पादन करने की इस लोक अदालत की व्यवस्था से जिले में लंबित वादों में कमी आने के आसार हैं.
मेगा लोक अदालत में एक दिन में 781 वादों का निष्पादन मेगा लोक अदालत में एक दिन में 781 वादों का निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.