टुनटुन साह(बाएं से पहला मफलर लपेटे हुए) |
रूद्र नारायण यादव/२३ दिसंबर २०१०
कुख्यात मोटर साइकिल लुटेरा मंजेश यादव के बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लाया गया मीरगंज (मुरलीगंज) का टुनटुन साह शातिर ठग निकला. एक ओर जहां यह चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने का काम किया करता था वहीं जाली डिग्री पर दरभंगा के विद्यालय में नियोजित शिक्षक भी है. गिरफ्तार टुनटुन पे.स्व.लक्ष्मण साह मीरगंज (मुरलीगंज) का निवासी है. मोटर साइकिल लुटेरों के बीच श्याम बिहारी दिनकर बनकर काम किया करता था,जबकि वह अमर कुमार भारती के नाम से यूएम स्कूल
रघुनाथपुर-किरतपुर, जिला-दरभंगा में नियोजित शिक्षक भी हैं.उसके पास से बरामद गत विधानसभा चुनाव में मतदान कार्य हेतु जारी पहचानपत्र की बरामदगी के बाद यह बात खुली है. गिरफ्तार टुनटुन साह के बारे में आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिंहा ने बताया कि यह शातिर जालसाज है और आशंका है कि यह जाली नाम से शिक्षक बना.
रघुनाथपुर-किरतपुर, जिला-दरभंगा में नियोजित शिक्षक भी हैं.उसके पास से बरामद गत विधानसभा चुनाव में मतदान कार्य हेतु जारी पहचानपत्र की बरामदगी के बाद यह बात खुली है. गिरफ्तार टुनटुन साह के बारे में आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिंहा ने बताया कि यह शातिर जालसाज है और आशंका है कि यह जाली नाम से शिक्षक बना.
नियोजित शिक्षक निकला शातिर ठग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2010
Rating:
No comments: