पुरैनी प्रखंड के मकदूमपुर पंचायत के फूलपुर गांव में करीब २०० वर्ष पुराने हरे पीपल के पेड़ में लगी आग ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.स्थानीय लोग
इसे दैवीय प्रकोप मान रहे हैं.गांव तथा आसपास के लोगों की भाडी भीड़ पूजा अर्चना में जुट गयी है.चूंकि ये वृक्ष गांव के सामाजिक महंथ बाबा कबीर मत स्थल पर लगा पीपल का पेड़ है इसलिए लोग मान रहे हैं कि हाल के दिनों में जो इस स्थल के अतिक्रमण का प्रयास किया गया था उसी से आहत होकर बाबा अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं.
हैरत की बात तो ये बताई जा रही है कि लोग जितना ही इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं आग की लपट उतनी ही तेज होती जा रही है.गांव के लोग खासकर महिलाएं महंथ बाबा को शांत करने के लिए पूजा-पाठ में लीन हैं.सूचना मिलने तक आग लगी हुई है.लोग इसी इन्तजार में हैं कि ये आग कब बुझेगी?
इसे दैवीय प्रकोप मान रहे हैं.गांव तथा आसपास के लोगों की भाडी भीड़ पूजा अर्चना में जुट गयी है.चूंकि ये वृक्ष गांव के सामाजिक महंथ बाबा कबीर मत स्थल पर लगा पीपल का पेड़ है इसलिए लोग मान रहे हैं कि हाल के दिनों में जो इस स्थल के अतिक्रमण का प्रयास किया गया था उसी से आहत होकर बाबा अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं.
हैरत की बात तो ये बताई जा रही है कि लोग जितना ही इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं आग की लपट उतनी ही तेज होती जा रही है.गांव के लोग खासकर महिलाएं महंथ बाबा को शांत करने के लिए पूजा-पाठ में लीन हैं.सूचना मिलने तक आग लगी हुई है.लोग इसी इन्तजार में हैं कि ये आग कब बुझेगी? वैसे पढ़े लिखे कुछ लोग इसे महज अंधविश्वास मान रहे हैं और कहते हैं कि हो सकता है कि रात में ही किसी ने इस पेड़ में आग लगा दी हो.
हरे पेड़ में अचानक लगी आग:दैवीय प्रकोप ?
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 09, 2010
Rating:
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 09, 2010
Rating:


No comments: