रामनगर से लौटकर रूद्र नारायण यादव/१६ अक्टूबर २०१०
कुमारखंड विधानसभा क्षेत्र के रामनगर पंचायत में जवाहर हाई स्कूल के मैदान में आज राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट नीतीश सरकार का खात्मा तय है.जनता इस सरकार से पांच साल में तंग आ गयी है. इस बार हमारी लड़ाई आर-पार की है,राजद गठबंधन नवंबर में सरकार बनाने जा रही है.उन्होंने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि नीतीश के शासन में मूल रूप से विकास नही हुआ है,सिर्फ विकास का शोर हुआ है.जनता से वोट की अपील करते हुए लालू यादव ने कहा कि हम बिहार में इस बार असली विकास करेंगे.

नीतीश सरकार का खात्मा तय,नवंबर में हम सरकार बना रहें है: लालू
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 16, 2010
Rating:

No comments: